Post Matric Scholarship 2022-23 Complete Detail

Post Matric Scholarship: Post Matric Scholarship को PMS Scholarship के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का लाभ निहार राज्य के मूल निवासी छात्रों को ही दीया जाता है। जो छात्र बिहार राज्य से 10वीं की परीक्षा उतृण कर लेते है, वे सभी इस योजना के लिए योग्य हो जाते है।

Bihar Post Matric Scholarship योजना को बिहार से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए लाया गया है। इस योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग को छोड़ कर सभी वर्गों के छात्रों को लाभ दीया जाता है। PMS Scholarship Yojana का लाभ लेने के लिए आपको केवल आनलाईन के माध्यम से ही आवेदन जमा करना होगा।

Bihar Post Matric Scholarship Yojana- Overview

DepartmentBihar State Education Department
Name of schemePost Matric Scholarship
Article TypeScholarship
Who can Apply ?Matric (10th) Passed students of Bihar
Apply ModeOnline
Official Websitepmsonline.bih.nic.in
Post Matric Scholarship
Post Matric Scholarship

Post Matric Scholarship के लाभ:

PMS Scholarship Bihar के तहत छात्रों को प्राप्त होने वाले लाभ व विशेषतायें निम्नलिखित है-

  • 10वीं पास बिहार के सभी छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • इस योजना के तहत सभी छात्रों को नामांकन में खर्च हुए पैसों को स्कालरशिप के रूप में वापस किया जाता है।
  • इस योजना के तहत आपको हर साल स्कालरशिप दिया जाता है।
  • अतः इस स्कालरशिप का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रदान करना है।

Post Matric Scholarship के योग्यता:

जो भी छात्र/ छात्रा Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते है। उन सभी छात्रों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी-

  • छात्र/ छात्रा बिहार राज्य का मूल निवासी हो
  • छात्र/ छात्रा ने मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास कर लिया हो
  • आवेदक का पारिवारिक आय 1 लाख 20 हजार से कम होना चाहिए।

दोस्तों जो भी छात्र PMS Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते है। उन सभी को छात्रों के पास इन सभी योग्यताओं का होना जरूरी है।

Bihar Post Matric Scholarship के लिए जरूरी दस्तावेज:

Bihar PMS Scholarship में आवेदन करने के लिए सभी छात्रों के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों का होना जरूरी है-

  • आवेदक के नाम से बैंक अकाउंट
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाईल नंबर
  • सही E-Mail ID
  • आवेदक का फोटो

ये सभी दस्तावेज Post Matric Scholarship में आवेदन करने के लिए बहुत ही जरूरी है।

Bihar PMS Scholarship के लिए Online आवेदन कैसे करें?

Post Matric Scholarship में आवेदन करने के लिए आप सभी छात्र/ छात्राओं को 2 स्टेप्स को पुरा करना पड़ता है। जिसमें पहला स्टेप Registration और दूसरा स्टेप Finalize का होता है। इसे कैसे पुरा करेंगे इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तारित रूप से बताया गया है।

Step 1: PMS Scholarship Registration कैसे करें?

  • बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप पर रेजिस्ट्रैशन करने के लिए सबसे पहले आपको Post Matric Scholarship के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • Official Website के होम पेज पर आने के बाद आपको Click Here to Apply for Post Matric Scholarship के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Post Matric Scholarship
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको New Student Registration के लिंक पर क्लिक करना है।
Post Matric Scholarship
  • अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा, इसे ध्यान पूर्वक सही जानकारी को भर के अपना Registration Complete कर लीजिए।

Registration करने के बाद आपको 7-10 दिनों में आपके द्वारा सबमिट किए गए सभी जानकारी और दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद User ID और Password आपके Registered Mobile Number और Email ID पर भेज दीया जाता है।

Step 1: Post Matric Scholarship Form Finalize कैसे करें?

  • पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप पर रेजिस्ट्रैशन करने के साथ ही आपने अपना आवेदन फॉर्म भी Fill up कर दिया है, अब आपको केवल अपने द्वारा सबमिट किए हुए जानकारी को verify करना है।
  • अपने PMS Form को Finalize करने के लिए आपको User ID और Password की मदद से Login करना होगा।
Post Matric Scholarship
  • Login करने के बाद आप के सामने आपका पुरा Detail दिखाई देगा, आपको नीचे Finalize के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया Window Open होगा, जहाँ आप सभी को केवल Yes या No में उतर देना होगा।
  • और अब आखिरी में आपको सबमिट करने के बाद आपको आपके Application का एक Receipt मिल जाएगा।

दोस्तों हमने आपको पुरा प्रोसेस बहुत ही आसान शब्दों में बताया है, अब आप इस प्रोसेस के मदद से अपना Post Matric Scholarship का Form आसानी से भर पाएंगे।

Bihar Post Matric Scholarship- Important Links

Bihar Post Matric Scholarship Video PlaylistClick Here to watch Videos.
Post Matric Scholarship Apply LinkClick Here to Apply
PMS Scholarship Login PortalClick Here to Login
Bihar Post Matric Scholarship Official WebsiteClick Here to Visit Official Website
Join Our Telegram GroupClick Here to Join
join Our WhatsApp GroupClick Here to Join WhatsApp Group
Subscribe Us on YouTubeClick Here to Subscribe

Post Matric Scholarship 2022-23 BC & EBC का आवेदन कब शुरू होगा?

दोस्तों जैसा आप सभी को पता है की Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 में SC & ST का आवेदन 11 नवंबर 2022 के दिन से शुरू किया गया था और BC & EBC का आवेदन रोक के रखा गया था। क्योंकि सभी छात्रों का आवेदन एक साथ शुरू करने से PMS Scholarship के वेबसाइट पर Error आने की संभावना थी। लेकिन अब SC & ST के आवेदन को बंद कर दिया गया है, तो संभव है की BC & EBC का आवेदन इस सप्ताह में शुरू कर दिया जाए।

Post Matric Scholarship User ID & Password कैसे मिलेगा?

Bihar Post Matric Scholarship के लिए Registration Complete करने के बाद बहुत से छात्रों का पुरा Details Verify होने के बाद भी उनका User ID और Password नहीं मिल रहा है। जिन भी छात्रों के साथ ये समस्या है, हम उन सभी को बता दे की आप सभी “Get User ID & Password” के ऑप्शन की मदद से आप सभी अपना User ID & Password प्राप्त कर सकते है।

अगर आपको इस ऑप्शन के बारे में नहीं पता या कैसे User ID & Password प्राप्त करेंगे इसका Live Process हमने नीचे दिए गए विडिओ में दिखाया है।

Bihar Post Matric Scholarship का पैसा कब मिलेगा?

जिन छात्रों ने भी अपना आवेदन सफलता पूर्वक Bihar Post Matric Scholarship के Official Portal पर submit कर दीया है। उन सभी छात्रों का पैसा 2 से 3 सप्ताह में उन सभी के Account Number पर भेज दीया जाता है।

Similar Posts