Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment – bepcssa.in

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2022 – KGBV Recruitment 2022 @bepcsssa.in

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2022 – समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न जिलों में संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विधायालय में कर्मियों के पदों पर नियोजन हेतु आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। आप इस भर्ती का आवेदन नीचे बताए प्रक्रिया के मदद से कर सकते है।

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2022 – KGBV Vacancy 2022 Complete Detail

KGBV Recruitment 2022 : Overview

Department बिहार शिक्षा परियोजना परिषद
Article Name Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Recruitment 2022
Article Update Date 12/12/2022
Post Type Latest job, Govt. Jobs 
Job Location Bihar
Salary Various Post Wise
Apply Mode Online/ Offline
Official website https://www.bepcssa.in/

 

Important Date

  • Apply Start Date: 15/12/2022
  • Apply Last Date: 04/01/2022
  • Exam Date: 06/01/2023

Age Limit

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनारक्षित (महिला) – 40 वर्ष, अनु० जाति / जनजाति- 42 वर्ष । दिव्यांग जनों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छुट अनुमान्य।
  • अभ्यर्थियों के आयु सीमा की गणना 01/08/2022 से की जाएगी।

Application Fee

  • वार्डेन-सह-शिक्षिका –
  • अंशकालिक शिक्षिका (सभी विषय) –
  • लेखपाल –
Rs.400/-
  • शेष सभी पदों के लिए –
कोई शुल्क नहीं
  • Payment Mode: Online/ E Challan

Also Read: Rajasthan CHO Recruitment 2022

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) का सैलरी कितना है ?

पद का नाम वेतन प्रति माह
वार्डेन-सह-शिक्षिका  15,000/-
अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) 13,000/-
अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) 13,000/-
अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) 13,000/-
लेखपाल-सह-सहायक  8,500/- (+ 2,000/- आवासीय भत्ता)
अनुसेवक 6,500/-
चौकीदार/ रात्रि प्रहरी  6,500/-
मुख्य रसोईया  6,500/-
सहायक रसोईया  6000

Also Read: DRDO Admin and Allied Recruitment 2022

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Vacancy Details ?

पद का नाम पदों की संख्या
वार्डेन-सह-शिक्षिका  331
अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) 343
अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) 480
अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) 426
लेखपाल-सह-सहायक  262
अनुसेवक 287
चौकीदार/ रात्रि प्रहरी  462
मुख्य रसोईया  395
सहायक रसोईया  990
TOTAL 3976

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) के लिए योग्यता क्या है ?

वार्डेन-सह-शिक्षिका

  • स्नातक (किसी भी विषय में)

अंशकालिक शिक्षिका (भाषा)

  • स्नातक (हिन्दी/ अँग्रेजी विषय में)

अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित)

  • स्नातक (रसायन/ भौतिकी के साथ गणित या जीवविज्ञान)

अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान)

  • स्नातक (इतिहास, अर्थशास्त्र, एवं समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान में किसी दो विषय में उतृण जिनमें एक विषय अनिवार्यत: इतिहास/ भूगोल या गृहविज्ञान/ मनोविज्ञान या अर्थशास्त्र/ राजनीति शास्त्र हो।)

लेखपाल-सह-सहायक

  • बी0 काम0

अनुसेवक

  • मैट्रिक उतृण

चौकीदार/ रात्रि प्रहरी

  • मैट्रिक उतृण

मुख्य रसोईया

  • पंचम / मैट्रिक उतृण

सहायक रसोईया

  • पंचम / मैट्रिक उतृण

Also Read: SSC CHSL Recruitment 2022

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) आवेदन प्रक्रिया ?

  • आवेदक अनिवार्य रूप से बिहार राज्य के निवासी होंगे।
  • योग्यता धारी अभ्यर्थियों के द्वारा विहित प्रपत्र में वेबसाइट www.bepcniyojan.in पर आनलाईन आवेदन पत्र दीया जाएगा।
  • वार्डेन-सह-शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका एवं लेखापाल के पद हेतु परीक्षा शुल्क के रूप में महिला (सभी कोटि की ) / दिव्यांग अभ्यर्थियों से रू400/- की राशि ऑनलाईन भुगतान के माध्यम से ली जाएगी, जो वापस नहीं की जाएगी ।
  • अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंको द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा ।
  • अनुसेवक / रात्रि प्रहरी / मुख्य रसोईया / सहायक रसोईया के पद हेतु अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
  • सभी अभ्यर्थियों को संदर्भित पदों हेतु सभी विज्ञापित प्रखंडों एवं के०जी०बी०वी० के टाईप के विकल्प प्राथमिकता के क्रमानुसार आवेदन पत्र में अंकित करना अनिवार्य होगा |
  • रेजिस्ट्रैशन के बाद रेजिस्ट्रैशन डाटा को edit करने का option रहेगा, जो payment करने के पूर्व तक ही उपलब्ध होगा

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya का चयन प्रक्रिया क्या है ?

  • वार्डेन-सह-शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका एवं लेखपाल के पद हेतु 100 अंकों की लिखित परीक्षा (आनलाईन या आफलाईन) आयोजित की जाएगी। तथा इस पदों के लिए कोई अंतरवीक्षा (Interview) नहीं लिया जाएगा।
  • अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया हेतु 100 अंकों की अंतरवीक्षा (Interview) ली जाएगी। तथा इस पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

Also Read: WCL Apprentice Recruitment 2022

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV)

हिन्दी में विस्तृत जानकारी ?

Follow Us On Social Media For Fast Update.
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online. 

Important Links

Apply Link Click Here
Official Notice Click Here
Official Website Click Here
Get Update on Telegram Click Here
Watch It On YouTube Click Here
More Govt. Jobs Click Here

FAQ’s – Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2022

Q. How to apply for KGBV 2022 ?

  • Apply Online Form 15/12/2022 Form the Official Website @bepcssa.in.

Q. Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya का आवेदन कब शुरू होगा ?

  • 15 December 2022

Q. कस्तूरबा गाँधी विधालय 2022 का आवेदन लास्ट डेट क्या है ?

  • 06 January 2022

Thank You

Similar Posts